सिकन्दरा स्थित होटल राज पैलेस व आगरा गेस्ट हाउस में जिस्मफरोशी की पाठशाला के सम्बंध में कप्तान को खुला खत
जनपद आगरा के सिकन्दरा कोतवाली के नजदीक सिकन्दरा चौराहा व नारायणी कन्या विद्यालय व प्राचीन मंदिर के समीप होटल राज पैलेस में जिस्मफरोशी का अड्डा खुलेआम संचालित है जिसकी समय-समय पर समाजसेवी व बुद्धिजीवियों द्वारा स्थानीय कोतवाली व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 में पत्राचार व ऑनलाइन शिकायत के माध्यम से शासन व प्रशासन को अवगत कराते रहे किन्तु स्थानीय कोतवाली द्वारा होटल राज पैलेस व आगरा गेस्ट हाउस गेटवेल के सामने स्थित को सिकन्दरा पुलिस द्वारा क्लीन चिट देने व होटल पर पंजीकरण की मोहर ल्रगया देने पर शिकायत व शिकायती पत्रों के संवैधानिक मूल्य तार-तार होते रहे है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर
पर्यटन विभाग से जब सूचना अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 6(1) के अंतर्गत होटल के पंजीकरण की सूचना चाही गई तब स्पष्ट हुआ कि होटल राज पैलेस व आगरा गेस्ट हाउस का पंजीकरण नही है व अवैध रूप से आवासीय मकान में माफियाओं के रहमोकरम से संचालित है।
होटल राज पैलेस व आगरा गेस्ट हाउस का आपराधिक प्राथमिकियों से गहरा नाता रहा हैं जिन्हें सिकन्दरा पुलिस द्वारा स्वयं दर्ज किया जाता रहा था। होटल के अंदर अवैध रूप से ठहरे युवकों द्वारा छात्राओं व महिलाओं को देखकर सीटी बजाने का जिक्र हो या फिर गाना गाना या छींटाकसी का जिक्र हो पूर्व में दो प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।
दो माह पूर्व होटल राज पैलेस में सिकन्दरा में रहने वाली स्कूली छात्रा को जबरन डरा धमकाकर जब कुकर्म किया गया था। इसका मामला भी सिकन्दरा पुलिस द्वारा लड़की के भाई की प्राथमिकी पर दर्ज किया गया था कुकर्म का स्थान होटल राज पैलेस प्राथमिकी में दर्ज है।
होटल संचालक द्वारा छात्र छात्राओं को बिना आईडी के कमरा दिया जाता है बिना पंजीकरण होटल संचालित होने पर होटल में ना ही अतिथि व आगन्तुक रजिस्टर ही मौजूद है। होटल के अतिथि व आगन्तुकों का रिकॉर्ड तो भगवान के भरोसे है।
अतः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बब्लू कुमार जी से सानुरोध निवेदन है कि मामले को शीघ्र ही स्वयं संज्ञान में लेकर कार्यवाही कराएं व ग्राम सिकन्दरा की जनता को होटल राज पैलेस व आगरा गेस्ट हाउस गेटवेल के सामने स्थित जिस्मफरोशी की पाठशाला से मुक्ति दिलवाने की कृपा करेंगे व साथ ही साथ होटल माफिया के संचालन में साझीदार-भागीदार लोंगो के खिलाफ भी कार्यवाही करने की कृपा करें।
Comments
Post a Comment