जेहन से खत्म होने लगा कानून का खोफ़




देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों के दिलों दिमाग से जिस प्रकार कानून का ख़ौफ़ खत्म होता जा रहा है यह देश की भोलीभाली जनता के लिये बेहद खतरनाक है। देश की जनता में भय का माहौल बन चुका है या फिर माहौल बनाने की तैयारी जोरो से चल रही है स्कूल, विधालय, अस्पताल, थाना, कारागार, न्यायालय व सार्वजनिक स्थानो पर आम आदमी ही नही बल्कि वरिष्ठ पत्रकार,अधिवक्ता, पुलिकर्मियों, डॉक्टर व बच्चियों के साथ असुरक्षा, बलात्कार व जानमाल की घटनाएं घटित हुई है व लगातार हो रही है निंदनीय है। 

इलाहाबाद में दिनदहाड़े इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या का ज़िक्र हो या फिर मुन्ना बजरंगी की कारागार में हत्या का जिक्र हो, या फिर संघ के पदाधिकारियों की दिनदहाड़े हत्या का ज़िक्र हो या फिर उन्नाव में बेटी के पिता की हत्या सत्ता में आसीन नेताओं की संलिप्तता हो।जहाँ दाढ़ी के आधार पर भीड़तंत्र के द्वारा सरेराह पीट-पीट कर हत्या कर दी जाती है।इन सभी घटनाओं से आम आदमी के दिल मे भय की तस्वीर बनी है आगरा भी दिल दहलाने वाली घटनाओं से अछूता नही रहा है 
आगरा में दिल दहलाने वाली घटना समाज के ऐसे व्यक्ति के साथ घटित हुई और ऐसी जगह घटित हुई जहाँ आम आदमी ही नही अपितु समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति भी सुरक्षा की गुहार लगाते नजर आते है।जिस व्यक्ति के साथ घटित हुई वह कानून का ज्ञाता आगरा के दीवानी परिसर में वरिष्ठ अधिवक्ता है। घटना आगरा के न्यू आगरा थाना के बाहर हुई।अधिवक्ता से न्यायालय परिसर में सुनवाई के दौरान में आरोपी से कहासुनी होने के बाद झड़प हो जाने पर अधिवक्ता अपने सहयोगियों के साथ थाना न्यू आगरा में आरोपी के खिलाफ तहरीर देने के लिये पहुंचे पहले से ही थाना के बाहर गाड़ी से पहुंचे आरोपी के सहयोगी के द्वारा अधिवक्ता के पेट मे गोली मार दी।गोली की आवाज़ सुन चारो ओर अफरा तफरी मच गई।गोली अधिवक्ता के पेट को पार कर गई। जल्द ही सरकार को इस ओर कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है अगर सरकार की तरफ से ठोस व कड़े कदम नही उठाये जाते है तो जनता जो आज भीड़तंत्र में परिवर्तित हो चुकी है
उनके जेहन से कानून का ख़ौफ खत्म होने से कोई नही रोक सकता है।ये बात वरिष्ठ बुद्धिजीवी के द्वारा स्वीकारी गई है की भीड़तंत्र का कोई चेहरा नही होता है आखिर भीड़तंत्र के द्वारा जो घटनाएं घटित की जा रही है उसके लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाये

Comments

Popular posts from this blog

सिकन्दरा स्थित होटल राज पैलेस व आगरा गेस्ट हाउस में जिस्मफरोशी की पाठशाला के सम्बंध में कप्तान को खुला खत

सिकन्दरा में कैला देवी मंदिर पर मेला कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न