सिकन्दरा में कैला देवी मंदिर पर मेला कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न




जनपद आगरा के सिकन्दरा में कैला देवी मंदिर पर दिनांक 19 अप्रेल 2019 को होने वाले देवी मन्दिर जागरण की तैयारियों को लेकर बैठक की गई। मेला कमेटी के अध्यक्ष व सभी पदाधिकारी बाबा सोहनसिंह जादौन, योगेन्द्र सिंह जादौन, वीरेंद्र मास्टर जी ठा० लालसिंह, हरिबाबू, गुलाब सिंह, हुकुम सिंह, दिलीप कुमार, अचल सिंह, सोहन सिंह द्विवेदी,गिर्राज व अन्य  उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन बन रही जिला पुलिस प्रशासन के मनोरंजन का साधन

जेहन से खत्म होने लगा कानून का खोफ़

वार्ड 73 के प्रतीक बिहार कालोनी में विकास कार्य को लेकर स्थानीय जनता द्वारा किया गया पार्षद वीनू सिकरवार को सम्मानित।