जेहन से खत्म होने लगा कानून का खोफ़
देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों के दिलों दिमाग से जिस प्रकार कानून का ख़ौफ़ खत्म होता जा रहा है यह देश की भोलीभाली जनता के लिये बेहद खतरनाक है। देश की जनता में भय का माहौल बन चुका है या फिर माहौल बनाने की तैयारी जोरो से चल रही है स्कूल, विधालय, अस्पताल, थाना, कारागार, न्यायालय व सार्वजनिक स्थानो पर आम आदमी ही नही बल्कि वरिष्ठ पत्रकार,अधिवक्ता, पुलिकर्मियों, डॉक्टर व बच्चियों के साथ असुरक्षा, बलात्कार व जानमाल की घटनाएं घटित हुई है व लगातार हो रही है निंदनीय है। इलाहाबाद में दिनदहाड़े इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या का ज़िक्र हो या फिर मुन्ना बजरंगी की कारागार में हत्या का जिक्र हो, या फिर संघ के पदाधिकारियों की दिनदहाड़े हत्या का ज़िक्र हो या फिर उन्नाव में बेटी के पिता की हत्या सत्ता में आसीन नेताओं की संलिप्तता हो।जहाँ दाढ़ी के आधार पर भीड़तंत्र के द्वारा सरेराह पीट-पीट कर हत्या कर दी जाती है।इन सभी घटनाओं से आम आदमी के दिल मे भय की तस्वीर बनी है आगरा भी दिल दहलाने वाली घटनाओं से अछूता नही रहा है आगरा में दिल दहलाने वाली घटना समाज के ऐस...