वार्ड 73 के प्रतीक बिहार कालोनी में विकास कार्य को लेकर स्थानीय जनता द्वारा किया गया पार्षद वीनू सिकरवार को सम्मानित।
वार्ड 73 के प्रतीक बिहार कालोनी में विकास कार्य को लेकर स्थानीय जनता द्वारा किया गया पार्षद वीनू सिकरवार को सम्मानित। सिकन्दरा वार्ड 73 के चर्च रोड पर प्रतीक बिहार कालोनी में विकास कार्य को लेकर स्थानीय जनता द्वारा पार्षद वीनू सिकरवार को सम्मान में साफा पहनाकर के सभी निर्दलीय पार्षदों का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया व उपहार स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। मोके पर आगरा के निर्दलीय सिकन्दरा पूर्व श्रीमती सावित्री देवी व पार्षद विवेक तोमर, जगवीर इंदौलिया,संजीव सिकरवार, मनोज शर्मा, प्रवीन पटेल उपस्थित रहे।